भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा की अगुआई में गुरुवार को बरगंडा पुराना पुल निर्माण को लेकर आवाज बुलंद की गई।मौके पर भाकपा माले नेता नौसाद अहमद चांद और एकराम के द्वारा जम कर पुल बनाने के लिए नारा लगाया गया।भारी बारिश में छाता लेकर पहुंचे थे माले कार्यकर्ता।
बताया गया कि स्कूल,कॉलेज,मोहल्ला,इलाका और आस पास की जनता कई साल से पुल नही बनने की वजह से टापू में बसे है।बार बार विभाग और संवेदक के टाल मटोल से लाखो लोग तीन साल से परेशान है। बताया गया कि सिस्टम की लापरवाही से काम रोक दिया जाता है। श्री सिन्हा ने कहा यदि पुल जल्द बनता तो लाखो लोग और हजारों घर के लोग परेशान नहीं होते।दो विधानसभा,दो लोक सभा और नगरनिगम का चुनाव पार हो गया।लेकिन पुल निर्माण का वादा आज तक अधूरा है।इस दौरान मुख्य रूप से भाकपा माले नेता एकराम और गुफरान के आलावा आदिल खान, बीरू,सोनू, नौसाद,समीर,रविन्द्र यादव,मोहम्मद एकराम मोहम्मद लालबाबू बिहारी, राजू, तौहीद सरफराज, बाबु, नियाज आदि उपस्थित थे। बताया गया का अधूरे पुल के बगल से गुजरी पाइपलाइन से गिरकर एक महिला घायल हो गई। संवेदक को इसका मुआवजा देना चाहिए।