Giridih News: पचंबा थाना क्षेत्र के भवानी चौक में मंगलवार को 9 बजे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परसाटांड निवासी ननकू मल्लाह के पुत्र संजय मल्लाह के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। इस बाबत परसाटांड़ के पूर्व मुखिया निर्मल वर्मा ने कहा कि मृतक 2 दिन से गायब था। इसके संबंध में परिजनों ने पचम्बा थाना में आवेदन भी दिया था और मंगलवार को उसके शव पाए जाने से आशंका जताया जा रहा है कि उसकी हत्या कर दी गई है लेकिन यह तो जांच का विषय है। उसके परिजन हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं।