रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार की दोपहर गावां प्रखंड के आधा दर्जन जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड अन्तर्गत सांख, बगदेडीह नगवां एवं माल्डा के जनवितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने जनवितरण प्रणाली दुकानों में स्टॉक अनाज, वजन, बोर्ड, रजिस्टर एवं लाभुकों के कार्ड का अवलोकन किया। उन्होनें लाभुकों से अनाज वितरण में कटौती और मार्च के बाद नियमित एवं निशुल्क वितरित अनाज से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने डीलर द्वारा लाभुकों के बीच वितरण किए गए अनाज का मापतोल भी करवाया और बाद में माल्डा के पांडेयडीह मुसहरी में कार्डधारियों के घर जाकर बातचीत की। निरीक्षण के दौरान नगवां और सांख में एक-एक जन वितरण प्रणाली दुकानें बंद पाया गया।
इस बाबत एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान दो दुकानें बिना सूचना का बंद पाया गया है। जिसे स्पष्टीकरण भेजा जाएगा। वहीं निरीक्षण के दौरान तय से अधिक दाम में केरोसिन तेल बेचने व अनाज कटौती का मामला सामने आया है।जांच उपरांत संबंधित डिलरों पर कार्रवाई की जायेगी।