रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
तिसरी प्रखंड के दाल भात योजना के समीप गांवा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तिसरी निवासी सुधीर पंडित को मुख्य सड़क पर टक्कर मार दी। जिससे सुधीर पंडित का बायां हाथ का कलाई बुरी तरह से टूट गया।स्थानीय लोग की मदद से घायल सुधीर पंडित को तिसरी अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया।इसे प्राथमिक उपचार कर वेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया इस दौरान स्कॉर्पियो व ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़कर थाना को सौप दिया।
स्कार्पियो का ड्राइवर रंजीत सिंह ने बताया की मनरेगा के कनिय अभियंता ओमकार पासवान एक माह पूर्व चकाई ब्लॉक मे पद स्थापित हुए जिन्हें वे जिला नवादा के पटेल नगर से अपने ड्यूटी हेतु चकाई ब्लॉक ले जाने का काम करते है। आज भी जा रहे थे की यह घटना घटी।तिसरी पुलिस, वाहन व ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।












