स्कॉलर बी एड कॉलेज के सत्र 2020-22 प्रशिक्षुओं ने शनिवार को महाविद्यालय में होली उत्सव मनाया।इस दौरान एक दूसरे के बीच प्रेम और भाईचारे का परिचय देते हुए अबीर गुलाल से अपने सहपाठियों और गुरुजनों को भर दिया।मौके पर प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने एक दूसरे के साथ होली गीतों पर नृत्य कर कर होली के मस्ती में सराबोर हो गए।
प्रशिक्षु छात्र विजय कुमार ने होली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इसकी पहचान, रौनक और आत्मा इन्हीं रंगों में छिपी है। रंगों से सराबोर चेहरे, कपड़े सभी के चेहरों पर बरबस ही मुस्कान ले आते हैं। बुजुर्गों को भी बच्चा बना देने की ताकत इस त्योहार के रंगों में है। कई तरह की आभा वाले रंग होली के त्योहार की जान हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज में सहायक व्याख्याता डॉ संतोष चौधरी, सुधांशु शेखर जमेयार, आशीष राज, राजेंद्र प्रसाद
प्रवीण मिश्र, कॉलेज कर्मी अजय कुमार रजक और मनीष जैन, प्रशिक्षु छात्र विजय कुमार रजक, सोनू वर्मा, अजय ,दिनेश, रोबिन, विक्रम, कुमारजीत ,शंभू ,संतोष, संजय, प्रमोद, पवन आदि अनेक छात्र मौजूद थे










