सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति काे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सरकार अब प्रशस्ति पत्र के साथ पांच हजार रुपए इनाम भी देगी।गुरुवार को डीसी आफिस से इसकी जानकारी दी गई।उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के हवाले से इस सूचना को साझा किया गया है।बताया गया कि इस बाबत केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जिला प्रशासन काे जरूरी निर्देश दिया है, ताकि तत्काल प्रभाव से दुर्घटना में घाायल लाेगाें काे यह लाभ मिल सके।
गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से जानकारी साझा की गई है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के लिए गाेल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले को प्रोत्साहित करने के लिए नगद पुरस्कार पांच हजार रुपया और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है l












