Giridih News: विश्वेश ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र बरगंडा में जिलाध्यक्ष हेमन्त कुमार पाठक ने बुधवार को 3 बजे बताया कि सरस्वती पूजा 3 फरवरी को मनाई जाएगी। बताया गया कि कुछ पंचांग में मतभेद की स्थिति के कारण सरस्वती पूजा की तिथि को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। बताया गया कि पंचांग में मतभेद की वजह से कोई भी व्रत दो दिनों का होता है। ज्योतिषाचार्य हेमन्त पाठक ने बताया कि 2025 के सरस्वती पूजा का एवं बसंत पंचमी के व्रत का समस्त कार्य तीन फरवरी को है। साथ ही अचला सप्तमी चार फरवरी को सार्वभौम शाकद्वीपीय समाज कि ओर से पल्लव भक्त के निवास पर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, महेश प्रसाद पाठक, प्राण बल्लभ भक्त, पल्लव भक्त, तथा राधाशरण भक्त उपस्थित थे।