गिरिडीह सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान अस्पताल में पदस्थापित कुंज बिहारी हाड़ी के निधन पर शोक जताया गया।मौके पर सभी नें 2 मिनट की मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।बताया कि विगत 29 मई को सदर अस्पताल में पदस्थापित कुंज बिहारी हाड़ी का निधन हो गया था। बताया गया कि उन्होंने लंबे वक्त तक अस्पताल में अपनी सेवा दी और बहुत खूब लगाने से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। मौके पर डीएस उपेंद्र कुमार दास, पूर्व सीएस कमलेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष भारत भूषण, दीपक कुमार रवी, शंकर कुमार, प्रवीण कुमार,रमाकांत मिश्रा,कविता कुमारी,कल्पना कुमारी, अनूप कुमार,राजेश्वरी, राजेश कुमार, संतोष कुमार, शिवप्रसाद, संजीत कुमार सिंह,महावीर समेत अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।












