तेलोडीह मुख्य मार्ग में पेट्रोल पंप के समीप सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा बन गयी है। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने इस पर चिंता जाहिर की।बताया गया कि आये दिन यहां दुर्घटनाए होती रहती है।बताया गया कि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और बारिश की वजह से सड़क तालाब में तब्दील हो गया है।बीते दिन इस तालाब जैसे सड़क पर 4 लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।उसके हाँथ,एंव पैर टूट गया था।बताया गया कि इस जगह पानी की निकासी के लिये 3 माह पूर्व विधायक सरफराज अहमद के पहल पर पीडब्लूडी द्वारा 15 दिनों के अंदर नाला बनाने की बात कही गई थी।लेकिन नाला का काम सुरु करने के बाद ठीकेदार द्वारा काम को बीच में रोक दिया गया है।ईधर पेट्रोल पंप के संचालक को भी अपना नाला बनाने को कहा गया था।लेकिन पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा भी टाल मटोल किया जा रहा है।ग्रामीण ठीकेदार एंव पेट्रोल पंप के संचालक से परेशान हो चुकी है।ग्रामीणों के साथ मुखिया शब्बीर आलम ने कहा कि अगर जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द इस सड़क को नही बनाया गया तो सड़क जाम कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।मौके पर तेलोडीह मुखिया शब्बीर आलम,उपमुखिया अब्दुल कुद्दुस,मो0 सोनू,मो0 रिंकू,मो0 लाटो, मो0 अशफाक, मो0 सोनू इत्यादि कई लोग मौजूद थे।