बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगड़िहा निवासी बहादुर साव और उसकी पत्नी उर्मिला देवी रविवार को सड़क हादसे में घायल हो गए। दोनों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बहादुर साव को धनबाद रेफर कर दिया गया।घटना में बहादुर साव का पांव टूट गया है।बताया गया कि बहादुर साव व उर्मिला देवी मोटरसाइकिल से किसी काम से बेंगाबाद आये थे। बेंगाबाद से अपने घर लौटने के क्रम में मुंद्राडीह के पास पीछे से आ रहे मछली वैन नें इनकीं मोटरसाइकिल में ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया।हालांकि कुछ आगे जाकर उस गाड़ी को स्थानीय लोगों नें पकड़ लिया। और गाड़ी को थाना के सुपुर्द कर दिया।बाद में अचेत अवस्था में इन दोनों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसके बहादुर साव को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया।