मुफस्सिल थाना इलाके के जयरामनगर के राजा दास के साथ गोतिया लोगों नें मारपीट की।रविवार को घायल अवस्था में इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि गोतिया लोगों से इनका पुराना विवाद चल रहा था।शनिवार रात ये किसी काम से मोड़ की तरफ गए थे।अचानक गोतिया लोगों ने इन पर हमला कर दिया। जिससे इनका सर में वार होने से सर फट गया है आसपास के लोग बीज बचाओ किए और सलवार भागा यह थाना के थाना से इसे सदर अस्पताल भेज दिया इलाज के लिए जहां उसका इलाज चल रहा है और मौके पर प्रशासन इन जोड़ी बना रहा है मामला था जमीन विवाद इसकी पुश्तैनी जमीन है सब का बटवारा हो गया था उसके बाद भी इसके गोतिया लोग थोड़ा सा जमीन है वहा लेना चाहता है चाहता है नहीं देने पर मारपीट किया मारने वाला मुकेश दास छोटू दास राहुल दास देवदास अशोक गोतिया है इन लोगों ने हमला किया