मां दुर्गा के सप्तमी स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा बरमसिया समेत सभी दुर्गा मंडपों में विधि विधान के साथ किया गया।बताया गया की मां के सातवें स्वरूप की उपासना से शत्रु,भय,रोगों आदि का नाश होता है।मां कालरात्रि की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।












