सात दिवसीय श्री श्री 108 रामचरित्र मानस यज्ञ आयोजित को लेकर गांडेय प्रखंड के बरमसिया वन पंचायत अंतर्गत चरघरा गांव में शुक्रवार को कलश यात्रा सह शोभा यात्रा गाजे -बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा चरघरा के हनुमान मंदिर स्थित यज्ञ परिसर से शुरू होकर चरघरा ,गादी,पहाड़पुर आदि गांवों का भ्रमण करते हुए छोटकी नदी में पहुंची। जहां नदी में आचार्य भीम पांडेय के द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराया गया। एवं पुनः कलश यज्ञ मंडप पहुंची एवं कलश को यज्ञ परिसर में रखा गया। बता दें कि इस सात दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम से अगल-बगल का पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।बताया गया कि चरघरा गांव में ग्रामीणों के आपसी सहयोग से एक हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है , जिसके प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साप्ताहिक रामचरित मानस यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । बताया गया कि यह 3 से 9 जून तक चलने वाली यज्ञ में दिन को विधिवत रुप से पूजा – पाठ किया जाएगा । और वहीं रात को विद्वान पंडितों के द्धारा प्रवचन किया जाएगा । इस शोभा यात्रा सह कलश यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता यदुनंदन पाठक,पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि सुलेमान अंसारी,समाजसेवी नंदकिशोर राय ,केदार राय , दिनेश राय ,किशोर राय , समेत सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे ।












