आर के महिला कॉलेज के शिक्षण सहायक आशीष कुमार वर्मा व दीक्षा कुमारी के रिटायरमेंट के बाद शनिवार को इन्हें कॉलेज में विदाई दी गई।विदाई समारोह में कॉलेज की छात्राओं ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।इसमें सभी छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।नृत्य,गीत,संगीत का भर ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करके सहायक शिक्षक की विदाई की गई।प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने अपने गायन से सभागार को गमगीन कर दिया। छात्राओं ने जोरदार ताली बजाकर इनका स्वागत किया।हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने अपनी बातों को रखने के क्रम में खुद फफक कर रो पड़े। कहा कि दोनों शिक्षण सहायकों ने कॉलेज के हिन्दी विभाग को पल्लवित-पुष्पित किया है।इनकी विदाई से पूरा कॉलेज मर्माहत है।हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।डॉ सुशील राय ने कहा कि आशीष व दीक्षा ने हमेशा अपना शतप्रतिशत कॉलेज को दिया है।इनकी विदाई से हम सबकी आँखें भींग गई है।कार्यक्रम के अंत तक सभी गमगीन हो गए थे।सबों की उदासी खत्म करने के लिए प्रो महेश अमन ने एक शृंगाररिक कविता,”मैं यह कह न सका” पढ़ करके माहौल खुशनुमा बनाने का काम किया।
शिक्षण सहायक आशीष वर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरा इस कॉलेज का एक वर्ष अविष्मरनिय रहेगा मुझे जो प्रेम व सम्मान यहाँ मिला है उसका कोई मोल नहीं है।वहीं सुश्री दीक्षा ने कहा कि ये यहाँ से जा नहीं रही बल्कि सुनहरी यादों को अपने हृदय में समेट कर ले जा रही हैं।
इस विदाई समारोह में मंच संचालन पीजी की छात्रा राखी व पूर्णिमा कर रही थी।मौके पर
दीपिका, अर्चना, काजल ,मुस्कान, हिना परवीन, प्रिया, प्रीति ,रश्मि प्रभा, राखी,पुर्णिमा, पल्लवी,शालू तथा हिंदी विभाग की समस्त छात्राएं उपस्थित थीं।










