रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। रांची डीसी के अनुसार, तमाड़ प्रखंड निवासी कार्तिक पातर के बैंक खाते में 112 महिलाओं की योजना राशि ट्रांसफर हो रही थी। इस गड़बड़ी का पता चलते ही तमाड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कार्तिक पातर का भाई प्रज्ञा केंद्र का संचालक है, जिससे इस पूरे मामले में उसकी संलिप्तता भी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, कार्तिक पातर ने 112 महिलाओं के नाम अपने खाते से लिंक कर दिए थे, जिससे योजना की पूरी राशि उसी के खाते में जमा हो रही थी।
फिलहाल, पुलिस ने कार्तिक पातर के भाई को भी जांच के दायरे में ले लिया है और जल्द ही इस मामले में गंभीर कानूनी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। प्रशासन इस तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।