तीसरी – तीसरी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर खुशियों हर्ष हुलाश के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
तीसरी प्रखंड के ब्लॉक मुख्यालय में बीडीओ संतोष प्रजापती, थाना परिसर में थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, कस्तूरवा विधालय में वॉर्डन सीमा प्रवीण, चंदॉरी में मंडल अध्यक्ष रवीन्दर पंडित, तीसरी भाजपा कार्यलय में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील शर्मा, तीसरी डाकघर के पास सात्यनारायण यादव पंचायत भवन में राजन कुमार सभी लोगों ने कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए हर्ष हुलाश के साथ झंडा फहराया ओर खुशियों से सभी जगह मिठाई बाटे गए ओर नारे भी लगाए गए इस मौके पर सिओ असीम बाड़ा, प्रमुख नीलम देवी, सुनील साव, मनोज यादव, कीसुन यादव, रिंकू बरनवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे











