शहीद बिरसा मुंडा दिवा रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन के मौके पर रविवार को देर रात मुख्य अतिथि गिरिडीह एसडीपीओ अनिल सिंह सिहोडीह के आम बागान मैदान पहुँचे। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों सहित खेल आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अजित सिंह पप्पू,रॉकी सिंह,शहनवाज,वार्ड पार्षद अशोक राम, सिहोडीह की पुर्व मुखिया संगीता कुमारी उपस्थित थी। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमे फाइनल मुकाबला राधे राधे टीम गिरिडीह और बीडीएम टीम देवघर के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में बीडीएम देवघर टीम ने राधे राधे गिरिडीह टीम को 2-1 से हराकर इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया। विजेता टीम को 51 हज़ार रुपये का चेक तथा ट्राफी प्रदान की गई।वहीं उपविजेता को 31 हजार का चेक व ट्रॉफी दी गयी।टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले आये सदर
एसडीपीओ अनिल सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे कि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने एक अच्छा अनुशासन का परिचय दिया जिस से यह टूर्नामेंट सफल हुआ। खेल से सामाजिक भावनाओं को बल मिलता है और उनमें भाईचारगी की भावना प्रबल होती है।फुटबॉल मैच देखने के लिये दर्शको का हुजूम आम बागान मैदान में उमड़ पड़ा था।दोनों टीमो का मैच काफी टक्कर की हुई।टूर्नामेंट को सफल बनाने में झामुमों नेता पप्पी सिंह,अरुण शर्मा,नासिर ,मन्नुवर आलम,सुशील शर्मा,केदार वर्मा,मोहंती यादव,अमृत सिंह,छोटू,बंटी,अली रजा,चुनमुन राम,मोन्हा पाश्वान,रामा यादव,मनोहर यादव,बबलु शर्मा,सुरेंद्र शाह,सहित कई लोगों की भूमिका सराहनीय रही।