गिरिडीह/जमुआ
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की मां के साथ कथित रूप से रंगरलिया मनाते एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को पकड़ा गया है। ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद प्रिंसिपल व महिला को जमुआ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।मामला जमुआ थाना के प्रतापपुर के पास का है।बताया गया कि चोरपोक्को में एक प्राइवेट स्कूल संचालित है।इस स्कूल का प्रिंसिपल जमुआ थाना क्षेत्र के ही बरोटांड गांव निवासी राजकुमार वर्मा है।शुक्रवार की संध्या प्रतापपुर मोड़ पर स्थित अमन होटल के पास एक दुकान के अंदर प्रिंसिपल विवाहिता के साथ रंगरेलिया मना रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिंसिपल व विवाहिता को थाना ले गई।