रामनवमी को लेकर पचंबा थाना परिसर में डीएसपी संजय राणा के मौजूदगी में पचंबा थाना क्षेत्र के सभी डीजे साउंड सिस्टम ऑनर की एक बैठक की गई।इस दौरन डीएसपी संजय राणा ने डीजे साउंड सिस्टम ऑनर को रामनवमी में सरकार के निर्देश के अनुसार डीजे नहीं बजाने के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा की जुलूस में सिर्फ हॉर्न व छोटे बॉक्स ले जा सकते हैं लेकिन अश्लील म्यूजिक नही बजा सकते।अगर किसी ने सरकार के आदेश का उलंघन किया तो उस पर कानूनी कार्रवाई के तहत साउंड सिस्टम को जप्त कर लिया जाएगा।साथ ही उन्होंने साउंड सिस्टम ऑनर से आग्रह किया कि प्री रिकॉर्डेड म्यूजिक नही बजाएं जिससे शांति भंग होने की संभावना हो । इस मौके पर पचंबा थाना क्षेत्र के सभी साउंड सिस्टम ऑनर सहित पचम्बा थाना प्रभारी सौरभ राज मौजूद थे ।










