गांदी श्री रामपुर में चल रहे 1008 हनूमान प्रान प्रतीष्ठा सह रामचरीतमानस महायज्ञ की समाप्ति सोमवार को हो गई। समापन से पूर्व रविवार रात कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान संचालित करवाए गए।इस क्रम में नगर भ्रमन के अलावे श्री लक्ष्मी नारायन मंदीर प्रांगन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।मौके पर सदर विधायक सुदिब्य सोनू,पर्व विधायक निर्भय शाहाबादी,निगम के प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।यहां इस महा यज्ञ के सफल संचालन में शिव नारायन राम, मणीलाल साहु, जय प्रकाष पांडेय, श्याम नन्दन राम,डॉक्टर अनील, गोकुल राम,अषोक राम, फूलचंनद गूप्ता, टींकू गूप्ता, भीम रवानी, मनोज रवानी, राजेष गूप्ता,सूनील सिहं,उदय सिँहा, शूभंकर गूप्ता, राजकूमार मोदी, आकाश गूप्ता,निशांत चन्द्रवंशी, सुबोध रवानी, सुरेश रवानी, राजू रवानी, देवातन साव,मनौज साहू आदि लगे हुवे थे।