मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी में पड़ोसियों ने मां बेटे को मारकर घायल कर दिया। सोमवार को दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि मनोज साव की पत्नी शांति देवी और इसके पुत्र आकाश कुमार के साथ पड़ोसी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।आरोप है कि शांति देवी के घर के सामने पड़ोसी पानी बहा दिया करते थे।इसी बात को लेकर मना करने पर पड़ोसी लोगों ने मारपीट की। जिसमें शांति देवी और आकाश कुमार घायल हो गया।घटना को लेकर थानें में आवेदन दिया हुआ है।मारपीट का आरोप कैलाश साव, कौशल्या देवी,बजरंगी साव,राहुल साव आदि पर लगा है