कुटिया गली से लगे झगरी स्थित पानी टंकी में कार्यरत कर्मीयों ने वेतन आदि की मांग को लेकर सोमवार को आंदोलन करने का फैसला लिया।असल में पिछले दिसंबर माह से इन्हें अब तक वेतन भुगतान नहीं हुवा है।जिसके कारण इनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है।बाध्य होकर ये लोग हड़ताल पर जाने की निर्णय लिए है। बताया कि फरवरी-मार्च और अप्रैल माह में इनके द्वारा कई बार आवेदन दिया जा चुका हैं।लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।बताया गया कि यहां पर कुल मिलाकर आठ मजदूर कार्यरत हैं।लेकिन इनकीं ओर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। इन लोगों का कहना है कि जब तक पीएचडी के अधीन ये कार्यरत थे तब तक सब ठीक था।लेकिन जब से नगर नगर निगम बोर्ड के अंदर इनकीं ड्यूटी आई तब से परेशानी शुरू हो गई।