गिरिडीह-मधुपुर व गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड पर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन से सटे अंडरपास पुल में जल जमाव से आमजनों को हो रही दिक्कत व शिकायत के मद्देनजर शनिवार को रेल विभाग के पदाधिकारियों ने युक्त स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे विभाग के इंजीनियर गोपाल पाठक व आईडब्लयू के वरीय अभियंता विपुल एस. राय ने महेशमुंडा अंडर पास पुल व पंपू तालाब से पानी निकासी की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने गर्मी के दौरान तालाब से पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कर अंडरपास पुल को व्यवस्थित करने पर जोर दिया। मौके पर निर्माण कार्य करा रहे संवेदक के प्रतिनिधि अनूप राज,अनिल सिंह समेत कई मौजूद थे।










