आरके महीला कॉलेज में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार सभी को होली की शुभकामनाएं दी और एक दूसरे को गुलाल लगाया।मौके पर फाग भी गाया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इन्होंने 2020 में प्राचार्य पद पर योगदान दिया। जिसके बाद कॉलेज परिसर में हर उत्सव को अच्छे ढंग से सेलिब्रेट किया जाता है।इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से होली उत्सव मनाया गया । 2 वर्ष से कोविड़ के कारण यह कार्यक्रम संपन्न ना हो सका था।समारोह में कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्राएं मिलकर होली का उत्सव मनाया।सभी नें एक दूसरे को गुलाल लगाया और बधाइयां देकर मिठाईयां खिलाईं। मौके पर संदेश देते हुए कहा गया कि सभी वर्ग की छात्राएं जातिगत भेदभाव व बड़े छोटे, ऊंच-नीच ना का भेज मिटाकर होली को मनाए। इस तरह समारोह के दौरान यहां का माहौल काफी खुशनुमा रहा। मौके पर प्रोफेसर सुशील कुमार राय, डॉ प्रभात कुमार सिन्हा ,डॉ केएन शर्मा, आशीष, दीक्षा, डॉ इंदु, डॉ ज्योति ,लक्ष्मण राम ,पूरन साहू प्रोफेसर अतीसी आदि उपस्थित थे। वही नाल पर मयंक भक्त, हारमोनियम पर पूरन साहू आदि संगत कर रहे थे .










