आर के महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई दो तथा सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वधान में सोमवार को 15 से 18 वर्ष की छात्राओं को वैक्सीन पहला डोज दिया गया।बताया गया कि
17 और 18 जनवरी को कॉलेज में कैम्प लगाकर कॉलेज की छात्राओं को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाना है। इसी कड़ी में कैंप का आयोजन किया गया।इस बाबत प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि बिना वैक्सीन लगाए ऑफ़लाइन कक्षा प्रारंभ होने पर उन्हें कक्षा करने नहीं दिया जाएगा जो वैक्सीन नहीं लगवाई होगी।इस लिए सबों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में दो दिवसीय वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सदर अस्पताल की सहयोग से किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले दिन लगभग 160 छात्राओं का वेक्सिनेशन हुआ है।
इस वेक्सिनेशन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो शिखा तथा प्रो संजय कुमार साव नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त थे।प्रो सुरेश वर्मा,प्रो के के पांडेय तथा प्रो महेश’अमन’का आकाश,पवन, दिवाकर और राजेंद्र,चिंता,प्रतिमा की अहम योगदान रही।










