भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में माले की एक टीम बुधवार को बरगंडा के पुराना उसरी पुल का निरीक्षण किया।इस दौरान जर्जर पुल का जायजा लिया गया और आने जाने वालों से समस्याएं पूछी गई।इस क्रम में स्थानीय लोगो के साथ तिंरगा झंडा और माले का झंडा लेकर लोगो से चर्चा कि गई कि आखिर कब तक इस तरह की समस्यों से लोगों को जूझना पड़ेगा।असल में पुराना पुल जर्जर होने की वजह से प्रसाशन नें पुल के दोनो ओर अवरोधक दीवार बनाकर आवागमन को बंद कर दिया है।इसी पर माले नेताओं नें कहा कि वर्षों पहले इस पुल के बगल में एक नया पुल बनाने की शुरुआत हुई थी।लेकिन जनप्रतिनिधियों के शिथिलता की वजह से अब तक पुल निर्माण पूरा नहीं हुवा है।बताया गया कि एक बड़ी आबादी इस पुल को बंद कर देने से प्रभावित है।जल्द ही कोई कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है तो माले चरणबद्ध आंदोलन करेगी।विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा नें कहा कि ये लंबे वक्त से इस पुल को लेकर आवाज उठाते रहें हैं।इस बार नए पुल के जल्द निर्माण को लेकर 11 सितंबर को बिरसा चौक पर धरना देगें।इधर स्थानीय लोगों नें भी इस पुल के बंद हो जाने पर अपनी तल्ख प्रतिक्रिया दी।मौके पर
अजय केशरी,रिंकू भदानी,अशोक कुमार,विकास सिन्हा,राजू राणा,पंकज सिंह,उमेश वर्मा रविंद्र विधार्थी,छोटू मास्टर,नासीर शेख ,रक्षित कुमार आदि मौजूद थे।