इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा neet में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के विरोध में अंबेडकर चौक पर प्रतिवाद मार्च किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय छात्र युवा विरोध दिवस के रुप में मनाते हुए neet के केंद्रीय कोटे में राज्य के सीटों में 27% आरक्षण लागू करने की मांग की गई।