नगर निगम के उप नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सीआरपी कर्मी ने शनिवार को नगर भ्रमण रैली कर प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। सभी महिलाएं क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों के दुकानदारों और राहगीरों को घर से निकलते वक्त थैला लेकर चलने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ठेला व दुकानदारों को 75 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लाने का निर्देश दिया गया। इस बाबत बताया गया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उपयोग के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्लास्टिक के उपयोग से कई तरह की बीमारी फैलते है साथ ही किसी कारणवश जानवर निगल लेते हैं तो उनकी मौत हो जाती है। इसके अलावा प्रदूषण पर भी इसका बुरा असर पड़ता है इसी के तहत एक जागरूकता रैली धरियाडीह से बड़ा चौक होते हुए टावर चौक में समापन किया गया मौके पर सीआरपी निर्मला देवी, निखत जहां, कुंती साहू, कंचन सिंह ,रचना सिंह सहित कई सीआरपी कर्मी मौजूद थे।