धनवार बाजार स्थित राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पंडित के घर हुए डकैती मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।गुरुवार को 2 बजे पपरवाटांड कार्यालय में एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने इसकी जानकारी दी।अपराधियों की पहचान जमशेदपुर के रहने वाले रोहित कुमार शर्मा उर्फ़ टूटू विश्वकर्मा और आकाश मिश्रा के रूप में हुई। इन दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल फोन और चार हजार रूपये नगद बरामद किया है।
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया गया कि 31 दिसंबर की रात को धनवार के राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पंडित के घर अचानक आधा दर्जन से अधिक अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए चन्द्रिका पंडित के घर में घुसे और 1 घंटे तक जमकर उत्पाद मचाते हुए डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई और ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ा और दोनों की जमकर धुनाई की। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को अपने हिरासत में ले लिया।घटना के बाद पूरे धनवार में लोगों के बीच दहशत का माहौल था।
घटना के बाद गिरिडीह के एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद को इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने का निर्देश दिया और एक टीम का गठन किया। टीम में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के अलावे जमुआ अंचल के इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोड़डीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, पुअनि रविंद्र कुमार, सअनि अशोक मंडल और तकनीकी शाखा के जोधन महतो को शामिल किया गया। टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने जब दोनों अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने घटना में शामिल होने की अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अन्य साथियों के भी नाम बताया है। जिसके बाद पुलिस की टीम फरार चल रहे है अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।