बगोदर स्थित अटका जीटी रोड़ के के पास 22 मवेशी लदी चार पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया। बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिहार से जीटी रोड अटका से होते हुए बंगाल की ओर पिकअप में लोड कर दुधारू पशुओं को ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस के द्वारा टीम गठित कर बगोदर जीटी रोड़ में अटका के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिहार के रास्ते से चार पिकअप बगोदर की और आ रहा था।इन पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही पिकअप वैन का चालक गाड़ी भगाने लगा।इस दौरान बगोदर पुलिस ने पिछा करते हुए जीटी अटका पेट्रोल पम्प के पास पिकअप वैन को पकड़ा गया और पिकअप वैन की जांच किया गया।पिकअप वैन में तिरपाल से ढक कर दुधारू पशुओं को कुरुता पूर्वक लोड किया गया था। जांच के क्रम में पिकअप चालक से पूछताछ किया गया तो गाड़ी में लोड मवेशियों के बारे संतोषजनक जानकारी नहीं मिली और न ही चालक किसी तरह का कागजात प्रस्तुत कर पाए। इस दौरान दो लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।