गावां थाना क्षेत्र बादीडीह से एक युवक को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस अपने साथ ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के इंटाली थाना में उक्त युवक के पत्नी के द्वारा दहेज प्रताड़ना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसको लेकर इंटाली थाना के पुलिस ने गुरुवार को देर रात बादीडीह निवासी उमेश चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया व शुक्रवार की सुबह गावां थाना से अपने साथ उक्त युवक को बंगाल पुलिस ले गई।
आपको बता दें कि मनोज चौधरी का विवाह हिंदू रीति रिवाज से खुट्टा के नीलम चौधरी के साथ हुई थी व दोनों का एक बच्चा भी है।