Giridih News: गावां, गिरिडीह: शनिवार को चार वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, उन सभी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए गावां थाना का घेराव किया। लोग हाथों में बच्ची की तस्वीरों वाले पोस्टर लिए न्याय की गुहार लगा रहे थे। आक्रोशित भीड़ ने पिहरा से पटना चौक तक बस से यात्रा की और फिर पटना से गावां थाना तक पैदल मार्च निकाला।
गांव के लोग नारेबाजी करते हुए मांग कर रहे थे कि बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। बावजूद इसके, लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा।