प्लास्टिक के इस्तेमाल के रोक को लेकर नगर निगम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने आज शहरी क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला में एक गोदाम में छापामारी की है. टीम ने यंहा से करीब पांच क्विंटल प्लास्टिक जब्त किया है. नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद प्लास्टिक के कारोबार करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. बताया गया निगम के कर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि गद्दी मुहल्ला में स्थित आरपीएम ट्रेडर्स में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का स्टॉक रखा गया है. इसी सूचना के बाद निगम की टीम ने यंहा छापामारी की ओर बड़े पैमाने पर प्लास्टिक को जब्त किया. बताया गया कि यह दुकान रिशु बर्णवाल नामक युवक का है जन्हा पूर्व में भी छापामारी कर बड़े पैमाने में प्लास्टिक जब्त किया गया है.










