ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कैलूडीह के रहने वाले लादे मुर्मू का ताराटांड़ में एक्सीडेंट होने से ईसकी मौके पर मौत हो गई।बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया गया कि सोमरा मुर्मू का 42 वर्षीय पुत्र लादे मुर्मू गिरिडीह से काम करके मंगलवार शाम को घर जा रहा था। इसी क्रम में ताराटांड़ के पास हटिया के बगल में किसी पिकअप वैन ने इसे धक्का मार दिया। जिससे ईसकी मौके पर मौत हो गई।आसपास के लोगों नें पिकअप वाहन को कब्जे में लिया और थाना को सुपुर्द कर दिया।बाद में पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।












