झारखंड पिकल बॉल एसोसिएशन के द्वारा सिरसिया के बिरसा चौक के पास दो पिकल बॉल कोर्ट का निर्माण गुरुवार से प्रारंभ कराया गया है।निर्माण कार्य जोर-शोर से प्रारंभ हो चुका था। बताया गया कि जल्द इस कोर्ट का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।इस बाबत एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि आगामी 11 और 12 जून को बेंगलोर में आईपीए विमेंस पिकल बॉल कप का आयोजन इंडियन पिकल बॉल एसोसिएशन के द्वारा कराया जा रहा है। टूर्नामेंट में झारखंड प्रदेश से 11 खिलाड़ियों की टीम जाएगी। उन्हीं के खेल की तैयारी के लिए स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में गिरिडीह में ईस्ट इंडिया पिकलबॉल चैंपियनशिप कराया गया था। जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ी यहां पहुंचे थे। कुल मिलाकर पिकलबॉल खेल का क्रेज धीरे-धीरे गिरिडीह में बढ़ रहा है और राज्य भर के खिलाड़ी यहां इस कोट के निर्माण होने से प्रैक्टिस करने के लिए गिरिडीह पहुचेंगे।