रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित इंडियन बैंक में इन दिनों बैंक के खाता धारकों के साथ मन माने तरीके से व्यवहार किया जा रहा है जिसका असर यह है कि पंद्रह दिनों से लगातार एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला पेंशन के लिए बैंक के चक्कर लगा रही है।
बता दें कि महिला मसोमात है और उनका नाम दुखनी देवी है। उनका गुजर बसर किसी तरह पेंशन के तहत हो रहा है मगर बीते 7 महीने से उनका पेंशन का भुक्तान ई केवाईसी नही होने के कारण नहीं हो पा रहा है। बताते चलें कि महिला लगातार पंद्रह दिनों से ई केवाईसी करवाने के लिए बैंक के प्रतिदिन चक्कर काट रही है मगर बैंक कर्मी कोई न कोई बहाना बना कर उसे टाल दे रहे हैं।
महिला के नाती मनोज कुमार ने बताया कि महिला का कोई देखने वाला नहीं इसलिए वे उनका देखभाल करते हैं मगर उनकी भी स्थिति सही नहीं होने के कारण उनके पेंशन से महिला का जीवन यापन हो पा रहा है। उन्होंने साथ ही बताया कि महिला को पेंशन के पैसे निकालने के लिए वे बड़ी दुर्लभता से टेंपो से लेकर बैंक तक आते हैं मगर उनको प्रतिदिन टाल कर घर भेज दिया जाता है।
वहीं इस संबंध में जब गावां साखा इंडियन बैंक के मैनेजर मुकेश प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रकार के किसी भी बातों का संज्ञान नही है। वे स्थांतरण हो कर कुछ ही दिन पूर्व गावां आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका ई केवाईसी फार्म भरवाकर उन्हे पेंशन के पैसे का भुगतान कर दिया जायेगा।