मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जसपुर स्थित सखजौर नाला के पास रविवार को आम पेड़ से एक युवक शव झूलता हुवा पाया गया।घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी घटना की सूचना दी।इस दौरान शव की पहचान जसपुर के ही 29 वर्षीय सोमरा टुडू के रूप में की गई।सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लेते हुये इसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।इस बाबत मृतका के पिता ने बताया कि सोमरा टुडू बुधवार की शाम 7 बजे से गायब था।बताया कि उसके पुत्र और बहू के साथ गोतिया के सोनू टुडू ने मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी।इसके बाद से ईनका पुत्र गायब था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।












