रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
तिसरी के चिलगिली में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट में दो लोग घायल हो गया।दोनो का इलाज तिसरी अस्पताल में कराया गया।एक पक्ष के राजकुमार शर्मा व दुसरे पक्ष के पिंटू कुमार को गंभीर चोट लगने से बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह रेफर कर दिया गया।।घटना बुधवार शाम की है। AB न्यूज़ के त्रकार पिंटू बरनवाल ने कहा कि चंदौरी के बरमसिया क्षेत्र के तिसरी निवासी उर्फ जमीन माफिया राजकुमार शर्मा मुझे अपना धोस दिखाते हुए धमकी दिया था कि तुमको पत्रकारिता करना भुला देंगे साथ मे मारने का धमकी दे डाला।मैनें इस जमीन सबंधित मामला को आपने चैनल मे प्रकाशित भी किया था।उसी मामले को की वजह से जमीन के बहाने मेंरे घर आकर गाली गलौज करने लगे, पहले जमीन के पास खड़ा पिंटू कुमार के पानी टैंकर का हवा निकालने लगा इसी के दौरान विवाद बढ़ गया।पहले तू तू मै मै हुई इसके बाद राजकुमार शर्मा व पिंटू कुमार में मारपीट हो गई।बीच बचाव के लिये दोनो पक्ष के लोग पहुंचे। मारपीट में राजकुमार शर्मा ओर पत्रकार पिंटू कुमार बुरी तरह से घायल हो गया । दोनो पक्ष थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। घायल राजकुमार शर्मा व पिंटू कुमार को तिसरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर की गई।












