रजिस्टर टू का नकल देने की मांग को लेकर शनिवार को पांचवे दिन भी किसान मंच के धरना अंबेकर चौक पर जारी रहा।यह भोगतिया लोहारी मौजा कमिटी के अध्यक्ष पुरन सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना पर सभी डटे रहे।धरना में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किसान मंच के गिरिडीह जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान मंच अच्छी तरह से अपने अधिकार को लड़ के लेने के लिए जानता है। पूर्व उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा भी स्वेच्छा से नहीं बल्कि किसान मंच द्वारा चलाए गए 6 महीना के चरणबद्ध आंदोलन से विवश होकर प्रतिदिन 70 नकल दिलवाने को तैयार हुए थे। किसान मंच की ओर से अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने ही फार्म 17 में अभिलेखागार में आवेदन दिया था। जिसके आलोक में यही अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी बिना घूस के पूरे बुधुडीह मौजा का रजिस्टर टू का नकल दिए, तो बाकी मौजा के रजिस्टर टू का नकल क्यों नहीं देंगे। पदाधिकारी इस मुगालते में नहीं रहे कि किसान मंच थक- हारकर आंदोलन करना छोड़ देगा। किसान मंच के माध्यम से जिन किसानों ने आवेदन दिया है अथवा इस अनिश्चितकालीन धरना के दौरान आवेदन देंगे।उन किसानों को जब तक रजिस्टर टू और खतियान का नकल नहीं मिलेगा तब तक दिन – रात धरना जारी रहेगा। धरने को अन्य कई प्रमुख लोगों ने भी संबोधित किया। इस धरना में किसान मंच के जिला संरक्षक अजित कुमार सिन्हा, संयोजक छोटेलाल मरांडी, उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन,कार्यकारी अध्यक्ष जागेश्वर ठाकुर, रोहित यादव, पुरन सिंह, निर्मल पंडित, सुदन पंडित, प्रेम पंडित, सुखलाल सिंह, भगतु पंडित, श्यामलाल सिंह, डमर सिंह, धनेश्वर पंडित, बासुदेव पंडित, कुंजल कुम्हार, हेमलाल सिंह, मंसूर मियां, डील चंद पंडित, सहित कई किसान बैठे हुए हैं।










