गिरिडीह
झारखंड में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग से लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी सभी तैयारियों को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में बुधवार को निर्वाचित पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य सह अनुमंडल पदाधिकारी विशाल दीप खलको ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरिडीह अनुमंडल क्षेत्र के गिरिडीह, बेंगाबाद व गांडेय प्रखंड अंतर्गत कुल बूथों एवं मतदाताओं की संख्या को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत के बाद तीनों प्रखंडों में नॉमिनेशन सहित विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को अवगत कराया गया। बताया गया कि गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों व निर्वाचन बूथों की संख्या 385 है। जिसमें 30 बूथ सामान श्रेणी, 173 बूथ संवेदनशील व 182 बूथ असंवेदनशील है। इसी प्रकार बेंगाबाद में कुल बूथों की संख्या 206 है। सामान्य श्रेणी में 126, संवेदनशील में 148 ओर अति संवेदनशील में 32 बूथ शामिल है। इसी प्रकार गांडेय प्रखंड अंतर्गत कुल बूथों की संख्या 352 है। सामान्य श्रेणी में 92 संवेदनशील श्रेणी में 150 प्रति संवेदनशील में 145 बूथ शामिल है। एसडीएम ने जानकारी दी कि गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत 30 मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या है। वही बेंगाबाद में 25 व गांडेय में 26 है। गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 129967, बेंगाबाद में 105445, गांडेय में 122247 कुल मतदाता है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दिया गया है। जहां जरूरत पड़ने पर धारा 144 को भी लागू किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने गिरिडीह अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के मतदाताओं से अपील किया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें व प्रशासन का सहयोग करें।मौके पर धीरेंद्र कुमार धीरेंद्र कुमार डीपीआरओ रश्मि सिन्हा आदि मौजूद थे