जिला परिषद के सभागार में सोमवार को जिला परिषद की पहली सामान्य बोर्ड की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, बगोदर विधायक विनोद सिंह,गांडेय विधायक सरफराज अहमद, उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा आदि मौजूद थे। इस पहली बोर्ड बैठक में सबसे पहले परिचय सत्र चलाया गया। उसके बाद क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से बारिश नहीं होने की वजह से जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उसको लेकर सभी सदस्यों की सहमति से जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव को पारित किया गया। वही अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सभी सदस्यों को एक एक तालाब की अनुशंसा ली जाए, इस बात पर भी सहमति जताई गई। वही प्रखंडों में प्रमुख और पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की भी सहभागिता हो,इस पर भी सदस्यों और प्रमुखों के द्वारा सहमति प्रदान की गई। साथ ही जिला परिषद के आय के स्रोतों में कैसे इजाफा हो सके, उसको लेकर जिला परिषद के जमीन पर दुकान बनाने की बात कही गई।वहीं जिला परिषद क्षेत्र में बने दुकानों को भी किस प्रकार दुरुस्त कर आय का स्रोत बढ़ाया जाए उस पर भी यहां चर्चा किया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि ,विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य ,प्रमुख और जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।