पचंबा गौशाला प्रांगण स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शुक्रवार रात जन्माष्टमीके अवसर पर एक रंगारंग भक्ति संगीत का कार्यक्रम गौशाला स्वास्थ्य क्लब के द्वारा किया गया।देर रात तक चले कार्यक्रम में भजनों की अमृत वर्षा स्थानीय कलाकार कलाकारों- सुनील केडिया,विकास अग्रवाल, अनिल अग्रवाल एवं अजय शिवानी के द्वारा की गई।कार्यक्रम के बाद आधी रात को प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
कार्यक्रम में गौशाला स्वास्थ्य क्लब के श्रवण केडिया, प्रदीप डोकानिया, हरि मोहन केडिया ,संजय डंगायच, दिनेश खेतान, अनिल धनवारिया, आशीष खंडेलवाल, चांद केडिया बिल्लू केडिया, नीलू केडिया, अशोक बगड़िया, गोपाल संथालिया, किशन जलान, राजेश छापरिया प्रवीण बगड़िया ,गोपाल बगड़िया एवं सज्जन बगड़िया इत्यादि की उपस्थिति रही।










