रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
सामाजिक परिवर्तन संस्थान द्वारा आर एम आई के सहयोग से शीशम परियोजना अंतर्गत गावां प्रखंड के बादीडीह पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के तत्वावधान सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक परिवर्तन संस्थान के निदेशक उमेश तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन प्रसाद एवम बादीडीह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
मौके पर सीएचओ नेहा कुमारी एएनएम डॉली कुमारी, एमपीडब्लु आलोक कुमार, नीरज कुमार पांडेय एवम अरविंद कुमार आदि के द्वारा जांच व वैक्सीनेशन आदि किया गया।
कैंप में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण शुगर ब्लड प्रेशर जांच मलेरिया जांच, कोविड वैक्सीनेशन, परिवार नियोजन एवं दवा वितरण का कार्य किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य परियोजना क्षेत्र के माईका आश्रित परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य संबंधित परामर्श एवं सुविधा दिलाना था। जिसमें कुल 176 लोगों ने सर्दी, खांसी, जुकाम, बदन दर्द, ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, कोविड-19 वैक्सीन, परिवार नियोजन, टीकाकरण, मलेरिया जांच इत्यादि का लाभ लिया।
शिविर को सफल बनाने में शीशम परियोजना समन्वयक शिव पांडे,सामुदायिक संयोजक राजीव रंजन एवं जितेंद्र कुमार महतो, आजीविका स्वयं सेवक- बेबी कुमारी, रवीना कुमारी, रीना कुमारी, सुनील कुमार, पोषण स्वयंसेविका -सुमन कुमारी, कंचन कुमारी एवं एसएलएस शिक्षक रामकरण सिंह एवं राजेश दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

