रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के हरला गांव में मधुमख्खी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त गांव के 45 वर्षीय चन्द्रदेव यादव पिता नारो महतो पिछले गुरुवार को अपने खेत में घेरान घेर रहा था। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला बोल दिया व शरीर के कई भागों में दंश मार दिया। परिजन आनन फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गावां लेकर आये जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेलाटांड रेफर कर दिये। बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए वहाँ से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया जहां शनिवार को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शनिवार को शव आते ही गांव में मातम छा गया।












