


भंडारीडीह में दरगाह शरीफ हजरत चूड़ी शाह बाबा का 63 वा उर्स मुबारक को लेकर श्रद्धालुओं ने चादरपोशी की और मन्नतें मांगी। बताया गया की इस दरगाह शरीफ में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी श्रद्धा पाक दिल से रस्म अदायगी की जा रही है जिसका समापन रविवार को किया जाएगा।












