मार्ग दर्शन पाकर छात्र-छात्राएं छू सकते हैं नई ऊंचाइयां-श्री प्रकाश बैठा
सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गिरिडीह में सोमवार को एक वेबीनार का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गिरिडीह श्रम एवं नियोजनलय विभाग के पदाधिकारी प्रकाश बैठा सम्मिलित हुए । वेबीनार का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नियोजनालय के बारे में एवं उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देना था । इस विषय पर श्री प्रकाश बैठा जी ने कहा कि गिरिडीह श्रम एवं नियोजनलय विभाग जो कि गिरिडीह जिला का एक मात्र नियोजनालय श्रम कल्याण में स्थित है। इसका मुख्य उद्देश छात्र-छात्राओं को रोजगार से जोड़ना,रोजगार देने वाले एवं रोजगार पाने वाले अभ्यर्थियों को सामने लाना और उन्हें एक प्लेटफार्म देने का काम करती हैं। इसी क्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने कई सवाल प्रकाश बैठा जी के समक्ष रखा तथा सभी सवालों के संतुष्ट जवाब पाकर सभी छात्र छात्राएं प्रफुल्लित महसूस किए। श्री प्रकाश जी ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन लिंक साझा किया एवं सभी छात्र छात्राओं से कहा कि सभी को भविष्य में मिलने वाले लाभ पाने के लिए नजदीकी नियोजनालय में निबंधन करवाना अति आवश्यक है।समय-समय पर यहां रोजगार मेला भी लगाए जाते हैं और यहां पर काफी लोगों को रोजगार मिलता है और यह पूर्णता निशुल्क है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता का भी प्रावधान है और उन्होंने कहा कि जो योग्यता रखते हैं वह इसे जरूर आवेदन करें और सरकार के तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ अवश्य लें।वेबीनार के माध्यम से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं एस आई टी के सभी शिक्षक गणों ने भी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
संस्थान के निदेशक आदरणीय बिजय सिंह सर ने मुख्य अतिथि श्री प्रकाश बैठा जी को धन्यवाद दिया एवं उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य सलाह की भी सराहना की।
निदेशक बिजय सिंह जी ने कहा कि उनके प्रयास से जो निःशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जा रही है, वह अत्यंत ही प्रशंसनीय एवं नेक कार्य है।
इस कार्यक्रम का श्रेय उन्होंने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख अभिषेक कुमार सिन्हा को दिया और कहा कि ऐसे ही संस्थान का मार्गदर्शन मिलता रहे।
संस्थान के प्रभारी प्राचार्य कौशल हंसराज ने कहा कि इस वेबिनार के माध्यम से करीब 300 छात्रों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान के सभी छात्र छात्राएं नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराएंगे एवं वह इसमें सहयोग करेंगे ।आने वाले भविष्य में जो नियोजनालय की तरह से चलाई जा रही सुविधा है वह हमारे संस्थान के बच्चों को मिल सके ।