इंस्टिट्यूट ऑफ होमेओपेथिक्स संस्था द्वारा गावां प्रखंड के माल्डा और नगवां पंचायत के सदस्यों के लिए सामुहिक निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन माल्डा पंचायत भवन में किया गया। माल्डा मुखिया गायत्री देवी व नगवां मुखिया मेराज उद्दीन ने फीता काटकर सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। प्रखंड कॉन्डिरेटर पिंटू शर्मा ने कहा कि यहां की महिलाओं के विश्वास के वजह से आज सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा हैं आशा करते हैं कि सभी माताएं बहनें इस शिविर में भाग लेकर आत्मनिर्भर बनने का काम करेगी। वहीं चेयरमैन अशोक दास ने कहा कि ब्लॉक कॉन्डिरेटर और पंचायत कॉन्डिरेटर के मेहनत का ही यह नतीजा है और लोगों के विश्वास के वजह से आज यहां शिविर लगाया गया है। वहीं माल्डा मुखिया गायत्री देवी ने कहा कि महिलाओ को बढ़ चढ़ कर इस सिलाई प्रशिक्षण में भाग लेना चाहिए ताकि महिला भी आत्मनिर्भर बन सकें।










