पंचायत चुनाव समापन होने के बाद अब सरकार द्वारा गांव की सरकार की गठन को लेकर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा है।ईसको लेकर बुधवार को गांडेय प्रखंड अंतर्गत छह पंचायत सचिवालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पहले दिन काफी गहमागहमी रही। इस शपथ ग्रहण समारोह में एक तरफ प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विजय कुमार एवं दूसरी तरफ अंचल निर्वाची सह अंचलाधिकारी सफी आलम पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज से शपथ ग्रहण कराने की सिलसिला शुरू कर दिया। जो 15 जून से 21 जून तक चलेगा। एक तरफ बीडीओ विजय कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह के पहले दिन बड़कीटांड़ के मुखिया पद के नवनिर्वाचित सदस्य रूकसाना खातून, झरघट्टा पंचायत के रानी कुमारी एवं दासडीह पंचायत के निर्मला कुमारी एवं तीनों ग्राम पंचायत के सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। एवं मौके पर उपमुखिया का चुनाव भी विधि सम्मत करवाया गया जहां बड़कीटांड़ से उपमुखिया के लिए मो. मेहबूब, झरघट्टा से प्रदीप कुमार वर्मा एवं दासडीह से कन्हाई साव ने जीत हासिल की, मौक़े पर ही जिन्हें शपथ ग्रहण कराया गया। वहीं दूसरी तरफ अंचलाधिकारी सफी आलम ने बरमसिया वन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सहीना खातून, फुलजोरी पंचायत के नजमा बीबी एवं घाटकुल के अब्दुल हफीज एवं तीनों ग्राम पंचायत के सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं उप मुखिया पद के लिए फुलजोरी पंचायत से तहीरन खातून ने र्निविरोध जीत हासिल की। वहीं बरमासिय वन एवं घाटकुल में विधि सम्मत चुनाव कराया गया। जिसमें बरमसिया वन से मो.बकरीद अंसारी एवं फुलजोरी से मो. सदाकत अंसारी ने जीत हासिल की,मौके पर ही जिन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विभाग से बीडीओ विजय कुमार समेत एमओ दिनेश मिस्त्री, अभिषेक सिन्हा सहित कई कर्मी एवं अंचल विभाग से सीओ सफी आलम समेत मो. नवाब, रविकांत कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहें।












