शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए बघरा के संजय कुमार की दुर्घटना सिरसिया के आदित्य मेडिकल के सामने हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल पर दो क्यक्ति सवार होकर गिरिडीह कॉलेज से पटेल नगर की तरफ तेजी से जा रहे थे इसी क्रम में आदित्य मेडिकल के सामने मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और घसीटाते हुए काफी दूर तक चला गया। इस दुर्घटना में बघरा निवासी संजय कुमार बुरी तरीके से जख्मी हो गए हैं वहीं उनके साथ का एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों काफी शराब के नशे में लग रहे थे। तत्काल घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से उन्हें सिटी स्कैन के लिए रेफर किया गया है।










