नगर निगम बोर्ड की एक बैठक बुधवार को हो – हंगामें के बीच सम्पन्न हुई।बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू , डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी समेत तमाम वार्ड पार्षद शामिल थे।बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयो की समीक्षा की गई।फिर इस वर्ष निगम के द्वारा होने वाली विकास योजनाओं के बारे में चर्चा हुई। हालांकि बैठक के शुरू होते ही कई वार्ड पार्षदों ने विकास योजनाओं में मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। वार्ड पार्षदों ने कहा कि कुछ वार्डो में ज्यादा योजना दी जा रही है।इतना ही नहीं वार्ड नम्बर 25 के वार्ड पार्षद सह आजसू के जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने विधायक समेत तमाम अधिकारियों के सामने ही निगम के कर्मियों पर आवास योजना में जमकर लूट मचाने का आरोप लगाया।कहा कि हर टेबल पर फाइल को पास करवाने में लाभुकों को चढ़ावा देना पड़ता है। इसके अलावे निगम में कोई काम बिना चढ़ावा के नहीं होता है। इधर गिरिडीह विद्यायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है जिसमें उसरी नदी के किनारे पार्क का निर्माण कराने, निगम के तमाम इलाको में बैनर – पोस्टर लगाने समेत कई विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने पर चर्चा हुई है। डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि बैठक में 6 बिंदु पर चर्चा हुई है, जिसमे गत बैठक की सम्पुष्टि पर विचार, विभाग से स्वीकृति हेतु योजनाओं के चयन पर विचार, वार्ड पार्षदो के बकाया वेतन के भुगतान करने पर विचार, होल्डिंग टेक्स में हुए बढ़ोतरी पर पुनर्विचार करने के लिए विभाग को भेजा जाएगा, खराब पड़े चापाकल की मरमत्ती का कार्य तेजी से कराने के अलावे अलग – अलग बिंदुओं पर चर्चा हुई।












